Breaking News
Home / Uncategorized / भूमि विवाद में सात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

भूमि विवाद में सात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।

 

कर्नलगंज (गोंडा) ।। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत रविवार की शाम दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हुये थे। जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामला कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम बसालतपुर (महादेव) व दत्तनगर से संबंधित है।बरखण्डीनाथ महादेव मंदिर के महन्थ व जिला पंचायत सदस्य सुनील पुरी की तहरीर के अनुसार पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे में श्री राम, लालबाबू निवासी दत्तनगर व राकेश दूबे निवासी पिपरी राउत का नाम शामिल है।आरोप है कि वह(सुनील पुरी) अपने भतीजे गौरीशंकर के साथ फसल की सिंचाई कर रहे थे। उसी दौरान श्री राम, लालबाबू व राकेश दूबे पहुंचे और खेत में लगे आम के वृक्ष को जबरन काटने लगे। मना करने पर गाली देने लगे,जिससे वह सिंचाई कार्य छोड़कर घर की तरफ चल दिये। अभी वह मन्नी पुरवा मोड़ पर पहुंचे थे कि जान से मार देने की नियत से लोहे के रॉड, ईंट व पत्थर से तीनों लोग हमला कर दिये। जिससे वह घायल होकर बेहोश हो गये। वहीं दूसरे पक्ष के श्री राम की तहरीर पर पुलिस ने महन्थ सुनील पुरी, गौरीशंकर, दयाशंकर व दाई निवासी बरखण्डीनाथ महादेव के विरुद्ध जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उनका आरोप है कि बल्लीदास के बुलाने पर वह बाग में गया था जहां महन्थ सुनील पुरी, गौरीशंकर, दयाशंकर व दाई ने गाली देते हुये उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसका हाथ टूट गया। प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ रमेश मिश्रा की रिपोर्ट गोंडा

 

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply