आज दिनांक 26.12.2020 को रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद के सभी पेट्रोल पम्प / गैस एजेंन्सी संचालको के साथ सुरक्षा सम्बन्धी बैठक की गई । जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पेट्रोल पम्प / गैस एजेंन्सियों पर कहीं कहीं सी0सी0टी0वी0 कैमरे नही लगे हुए है और जहॉ लगे भी है उनमें अधिकतर की पोजीशन व क्वालिटी ठीक नही है उनको ठीक कराया जाय, पेट्रोल पम्प / गैस एजेंन्सियों के बाहर अच्छी क्वालिटी के सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाये जिससे उनकी विजुवल्टी ठीक हो व सम्पूर्ण क्षेत्र कवर हो सके, खासकर जहां पर पेट्रोल/डीजल दिया जाता है वहां पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे अवश्य लगाये जाय, रोड की तरफ भी कैमरे लगाये जाये जिससे रोड पर कोई अप्रिय घटना होने पर उस पर तत्काल संज्ञान लिया जा सके । पेट्रोल पम्पों पर जो लाइटें सजावट के लिए लगायी गयी है वो मानक के अनुसार नही है उनके स्थान पर मानक अनुसार लाईटे लगवायी जायें । पेट्रोल पम्प / गैस एजेन्सियों पर अलार्म/सायरन, फायर किट अवश्य लगी हो ताकि इमरजेन्सी में उसका प्रयोग किया जा सके । सभी पेट्रोल पम्प / गैस एजेंन्सियों की सुरक्षा हेतु ट्रेन्ड सुरक्षा गार्ड रखे जाये जिससे अपराधियों द्वारा किसी भी प्रकार कोई भी घटना न की जा सके । कार्यरत स्टाफ की ट्रेनिंग कराये जाने की आवश्यकता है जिन्हे प्रशिक्षित कराया जाय, कार्यरत स्टाफ का रेगुलर पुलिस वेरीफिकेशन भी अवश्य कराया जाय । ज्यादा से ज्यादा पैसे का लेनदेन ऑनलाइन करें यदि भारी मात्रा में कैश ले जाना आवश्यक हो तो समय से पुलिस सुरक्षा अवश्य प्राप्त करें इसके लिए नजदीकी चौकी व थाने पर सूचना देकर पुलिस सुरक्षा ले सकते है, हरबार कैश ले जाते समय रूट व वाहन परिवर्तित करते रहे । पेट्रोल पम्प व गैस एजेन्सियों पर सुरक्षा के दृष्टिगत यू0पी0-112, स्थानीय थाना प्रभारी/क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक का नम्बर अवश्य प्रदर्शित करे । वर्तमान में 129 पेट्रोल पम्प व 65 गैस एजेन्सियां संचालित है जिनमें सभी को उपरोक्त गम्भीर कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ किया जा सके । तत्पश्चात उपस्थित समस्त संचालकों से उनके द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी शिकायत एवं सुझाव भी लिये गये । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री महेन्द्र कुमार, विभिन्न पेट्रोल पम्प / गैस एजेन्सी संचालक, व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9198167553,8840231790