ब्यूरो रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
रूपईडीहा/बहराइच- आदर्श थाना रूपईडीहा परिसर में आगामी ईदमिलादुन्नबी त्यौहार के मद्देनजर कोविड-19 गाइडलाइन के तहत मनाने को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी त्यौहार के मद्देनजर अधिकारियों ने बैठक कर शांति व्यवस्था बरकरार रखने हेतु पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने त्यौहार कैसे मनाया जाए उसके बारे में पूरी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मस्जिद के अंदर सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक तथा मस्जिद के बाहर अतराफ में प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक किसी भी प्रोग्राम को करने की प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई है ।इस अवसर पर केवल एक लाउडस्पीकर, एक माइक का ही प्रयोग किया जा सकता है इससे अधिक की इजाजत नहीं है तथा सजावट सिर्फ मस्जिदों,मजारों और अपने घरों में ही किया जा सकता है रोड मोहल्ले गलियों चौराहों के रास्तों पर सजावट की मनाही है। उन्होंने कहा कि अपने घरों में मजे से त्यौहार कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुरूप मनाये।
नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा ने पराली जलाने के बारे में सरकार के मंशा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा पराली जलाने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करना शुरू कर दिया गया है। गांवों में लाउडस्पीकर से किसानों काे पराली नहीं जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कानून में पराली जलाने वालाें पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। इस लिए हम सभी लोगों को मिलकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।पंचायतों में ग्राम प्रधानों काे भी किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक कार्यक्रम में इलाके के गणमान्य ब्यक्तियो के साथ ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष हरीश वर्मा,आनंद पाठक,ज़ुबैर फारूकी, हाजी अब्दुल रहीम, इरशाद अली, रमेश अमलानी सहित सैकडो लोग मौजूद थे।