ब्यूरो रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- नेपाली सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सीमा पर भारी संख्या में जूते बरामद किये हैं।ये जूते भारतीय क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल ले जाये जा रहे थे।उक्त जानकारी देते हुए नेपाली सशस्त्र पुलिस बल बांके के एस पी अशोक बम ने बताया कि बल की 30वीं वाहिनी बागेश्वरी गण के एस आई तीर्थ भाट ने अपने सह कर्मियों के साथ इस कार्यवाही को अंजाम दिया।एस पी ने बताया कि जवानों ने नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं0 15 नई बस्ती से 234 जोड़े सिंथेटिक जूते,87 जोड़े स्पोर्ट्स जूते व चार साइकिलें बरामद की है।जवानों को देखते ही तस्कर साइकिलें छोड़ कर भाग खड़े हुए।एस पी ने बताया कि जूतों व सायकिलों का कुल मूल्यांकन 2 लाख 48 हज़ार 9 सौ रुपए आंका गया है।बरामद जूते व साइकिलें कस्टम कार्यालय नेपालगंज को सौंप दिया गया है।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …