ब्यूरो रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी
बहराइच- रुपैड़िहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान नही थम रहा है।पुलिस व सम्बंधित विभाग का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया है। दिन दहाड़े वन माफिया खुले आम ट्रक्टर-ट्राली से लाद कर बेशकीमती प्रतिबंधित लकड़ियों का वारा-न्यारा कर रहे हैं।
सूत्रों से ज्ञात हुआ कि कस्बा बाबागंज में एक ट्रक्टर ट्राली पर बिना परमिट भारी मात्रा में प्रतिबंधित शीशम पेड़ों का अवैध कटान कराकर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप एक खण्डहल के पीछे कुछ लोगों द्वारा दिन दहाड़े छिपाया जा रहा है।आखिरकार स्थानीय पुलिस व वन विभाग इस अवैध प्रतिबंधित लकड़ी कटान से क्यों अनजान बन रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वन विभाग को सूचना दिये जाने पर क्षेत्रीय वन दरोगा विनय राणा मौका जाँच को पहुंचे। लेकिन उनके द्वारा अवैध रूप से घरों में छिपा कर रख दी गयी प्रतिबंधित अवैध लकड़ी को बरामद न करके दिखावे की खानापूर्ति कर बैरंग वापस चले गये।