महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) के तत्वावधान में आज गायत्री बाल संस्कार शाला सुफीपुरा (शिव पुरम) में बैठक का आयोजन कर संगठन द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण , जल संरक्षण , नशा उन्मूलन महाअभियान को प्रभावी तरीके से जन-जन से जोड़ने का संकल्प लिया गया ।
संरक्षक समाजसेवी मा० कृष्णानंद शुक्ल जी ने स्वामी विवेकानंद और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्हों पर चलते हुए रास्ट्र को परम वैभव व विश्व गुरु बनाने का आवाहन किया । संचालन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट पत्रकार ने किया और बताया कि , जनपद के विद्यालय , चिकित्सालय , मठ -मंदिर व सरयू नदी के तटीय इलाकों में जन सहयोग से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण और उनका संरक्षण किया जा रहा है ।
आयोजित बैठक में जिला समन्यवक (माध्यमिक शिक्षा) श्री लालचंद्र प्रताप सिंह , पंचायत अधिकारी श्री एमपी सिंह , अधिवक्ता श्री राकेश चन्द्र त्रिपाठी , श्री संजीव चौधरी , गायत्री परिवार प्रचारक पंडित जगदीश प्रसाद मिश्र , शिखर श्रीवास्तव , अरविंद सिंह , दुर्गेश मिश्र आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव