Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / हम करें राष्ट्र आराधन,  तन मन धन जीवन से
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

हम करें राष्ट्र आराधन,  तन मन धन जीवन से

महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) के तत्वावधान में आज गायत्री बाल संस्कार शाला सुफीपुरा (शिव पुरम) में बैठक का आयोजन कर संगठन द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण , जल संरक्षण , नशा उन्मूलन महाअभियान को प्रभावी तरीके से जन-जन से जोड़ने का संकल्प लिया गया ।

संरक्षक समाजसेवी मा० कृष्णानंद शुक्ल जी ने स्वामी विवेकानंद और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्हों पर चलते हुए रास्ट्र को परम वैभव व विश्व गुरु बनाने का आवाहन किया । संचालन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट पत्रकार ने किया और बताया कि , जनपद के विद्यालय , चिकित्सालय , मठ -मंदिर व सरयू नदी के तटीय इलाकों में जन सहयोग से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण और उनका संरक्षण किया जा रहा है ।

आयोजित बैठक में जिला समन्यवक (माध्यमिक शिक्षा) श्री लालचंद्र प्रताप सिंह , पंचायत अधिकारी श्री एमपी सिंह , अधिवक्ता श्री राकेश चन्द्र त्रिपाठी , श्री संजीव चौधरी , गायत्री परिवार प्रचारक पंडित जगदीश प्रसाद मिश्र , शिखर श्रीवास्तव , अरविंद सिंह , दुर्गेश मिश्र आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply