Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / गाजियाबद के पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्त्या कांड को लेकर बाबागंज के पत्रकारों ने की शोक सभा।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गाजियाबद के पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्त्या कांड को लेकर बाबागंज के पत्रकारों ने की शोक सभा।

एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज-बहराइच गाजियाबद के पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्त्या को लेकर बाबागंज में पत्रकार मो0 असरार सिद्दीकी के आवास पर क्षेत्र के पत्रकारों ने एक शोक सभा अयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार के आश्रित परिवार को सरकार से पचास लाख की आर्थिक मदद किये जाने की मांग की गई।शोक सभा में बाबागंज क्षेत्र के पत्रकार नईम खान,मो0 असरारसिद्दीकी,मो०अकील,
श्याम कुमार मिश्रा,अशोक पाठक, रुद्रप्रताप मिश्रा,रविन्द्र शर्मा, जिब्राइल खान आदि पत्रकार मौजूद रहे।शोक सभा को संबोधित करते हुए असरार सिद्दीकी ने कहा कि सूबे की सरकार को पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले व हत्त्या को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिये जिससे पत्रकार निष्पक्ष पत्रारिता कर सके कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकार कल्याण संग जिला उपाध्यक्ष मो०अकील ने कहा कि सूबे में देश का चौथा अस्तम्भ भी अब सुरक्षति नही है।आये दिन पत्रकारों पर जानलेवा हमला व हत्त्या होती रहती है।साशन को पत्रकारों की हो रही हत्त्या के प्रति कड़ा कदम उठाकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

About CMD NEWS

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply