Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

भ्रष्टाचारी प्रधान के खिलाफ आवाज उठाना पढा भारी,नौकर से दर्ज कराया फर्जी दलित उत्पीड़न का मुकदमा।

एम.असरार सिद्दीकी।
पयागपुर/बहराइच- ग्राम पंचायत सरसा के ग्राम प्रधान कृष्ण गोपाल मिश्रा का अगर कोई भी विरोध करता है। तो उसके खिलाफ दर्ज करवा देते हैं फर्जी दलित एक्ट का मुकदमा।अभी ताजा मामला है ग्राम पंडित पुरवा निवासी हनुमान प्रसाद शुक्ला ने ग्राम पंचायत में हुये भ्रष्टाचार का विरोध किया तो उन्होंने अपने दलित नौकर सुखलाल से फर्जी मारपीट व दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज करवा दिया।

प्रधान के परिवार व रिश्तेदार कुल मिलाकर 8 लोग जिला अस्पताल में कार्यरत हैं। जो फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवाने में माहिर हैं। निकट पुलिस चौकी खुटेहना में प्रधान की रौब चलती है कोई भी कर्मचारी प्रधान जी के खिलाफ कार्यवाही नहीं करता है।हनुमान प्रसाद शुक्ला का कहना है कि हमने इनके फर्जी कार्यों का विरोध किया तो इन्होंने अपने नौकर सुखलाल से हमारे व हमारे 2 पुत्र देवी प्रसाद शुक्ला उर्फ पप्पू, उमाशंकर शुक्ला उर्फ ननकऊ पर फर्जी एससी एसटी एकट का मुकदमा दर्ज करवा दिया।ग्राम प्रधान द्वारा 30 मई को धमकी दी गई थी।कि अगर आप शांति से नहीं बैठेंगे तो फर्जी एससी एसटी एक्ट व बलात्कार में फंसा दूंगा जेल में सड़ जाओगे। जिसकी जून के पहले सप्ताह में पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच को लिखित सूचना भी दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।अब सवाल उठता है कि योगी सरकार में ये कब तक चलेगा किसी को न्याय मिलेगा कि नहीं अब देखना ये दिलचस्प होगा कि शासन प्रशासन दोषी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही करते हैं कि नहीं।

About CMD NEWS

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply