Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कोटेदार की दबंगई जारी कार्ड धारकों को दे रहा कम राशन तथा सोशल डिस्टेंस की उड़ा रहा धज्जियां।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कोटेदार की दबंगई जारी कार्ड धारकों को दे रहा कम राशन तथा सोशल डिस्टेंस की उड़ा रहा धज्जियां।

कोटेदार की दबंगई जारी कार्ड धारकों को दे रहा कम राशन तथा सोशल डिस्टेंस की उड़ा रहा धज्जियां।

UPबहराइच-विकास खण्ड नवाबगंज अंतर्गत शिकायतों के बाद भी कोटेदारों की दबंगई और मनमानी जारी है फिर भी जिला पूर्ति अधिकारी व उच्च अधिकारी कोटेदारों पर कार्रवाई न करके उनके मनोबल को बढ़ा रहे हैं। विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चौगोंई बिलासपुर के कोटेदार द्वारा बराबर घटतौली व कार्ड धारकों के साथ दबंगई जारी है विगत में भी कई बार इनकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर कोटेदार का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है वहीं सोशल डिस्टेंस की कोटेदार द्वारा धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं सोशल डिस्टेन्सिगं का पालन कोटेदार द्वारा नहीं किया जा रहा है ना ही सैनिटाइजर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं 35 किलो के बजाय ग्रामीणों को 30 किलो अनाज का वितरण किया जा रहा है जबकि कार्ड धारक का 7 यूनिट है उसे 35 किलो अनाज मिलना चाहिए वहीं 1 किलो चना के बजाय कार्ड धारकों को 900 ग्राम चना का वितरण किया जा रहा है इस संबंध में जब कोटेदार राधेश्याम बर्मा से बात की गई तो उसने बताया कि 550 कार्ड धारक हैं 5 कुंटल 42 किलो चना ही गोदाम से मिला है अब हम अपने पास से कहां से ला कर दें यही कारण है कि 900 ग्राम चना दिया जा रहा है ।ग्रामीण कार्डधारक महिला ननकई ने बताया कि उसका सात यूनिट है लेकिन उसे 30 किलो ही खाद्यान्न दिया गया है ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार की दबंगई के आगे किसी की नहीं चलती है कई बार शिकायतें भी की गई लेकिन अधिकारियों पर शिकायत का कोई असर नहीं हो रहा है।

About CMD NEWS

Check Also

एसएसबी 42वीं वाहिनी ने तस्कर से नेपाली किशोरी को बचाया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एसएसबी 42वीं वाहिनी ने तस्कर से नेपाली किशोरी को बचाया  राज रंजन, …

Leave a Reply