मस्जिद में नमाज पढ़ने के जिद में पुलिस से भिड़े लोग 4 महिलाओं सहित 13 हिरासत में।
एम0असरार सिद्दीकी
UPबहराइच-थाना क्षेत्र हुजूरपुर अन्तर्गत ग्राम कटका मरौठा में लॉकडाउन के दौरान शांति व्यवस्था हेतु मस्जिद के पास दो आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई थी,कि वक्त जुमा के करीब लगभग डेढ़ दर्जन लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने हेतु इकट्ठा हो होने लगे ड्यूटी कर रहे आरक्षियों द्वारा नमाज पढ़ने से मना करने व नाम नोट करने को लेकर कहासुनी हो गयी,वहीं एकत्रित लोग आरक्षियों पर हमला कर दिया गया।
सूचना पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम की गई, 09 पुरुषों तथा 04 महिलाओं को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है,घटने की जानकारी पाते ही पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र मौके पर पहुचे।