रिपोर्ट -सुनील तिवारी
गोण्डा: एक मुस्त समाधान योजना के तहत विद्युत विभाग द्वारा एक कैंप आयोजित किया गया, जिसमें एसडीओ विद्युत ने कई लोगों के कनेक्शन काट दिए। एसडीओ ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने अब तक अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था, उनके कनेक्शन काटे गए हैं।
एसडीओ ने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में बिजली बिल जमा करें, ताकि उन्हें कोई कठिनाई न हो। उन्होंने यह भी कहा कि एक मुस्त समाधान योजना 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी, और उपभोक्ता इस दौरान बिजली बिल में छूट का लाभ उठा सकते हैं।
एसडीओ ने चेतावनी दी कि यदि बिजली बिल समय पर नहीं जमा किया गया, तो उपभोक्ताओं को अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।