रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
एसएसबी 42वीं वाहिनी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी मुरादाबाद के प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, 34 अधिकारीयों का परिचयात्मक भ्रमण
42वीं वाहिनी, स.सी.बल, बहराइच-। के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन, के निर्देशन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर, पुलिस अकादमी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, 34 अधिकारीयों (25 पुरुष व 09 महिला) का परिचयात्मक भ्रमण दिनांक 13.12.2024 को 42 वीं वाहिनी स.सी.बल बहराइच-। में किया गया। वाहिनी आगमन के उपरांत सर्वप्रथम कार्यवाहक कमांडेंट श्री राज रंजन द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से 42वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र एवं प्रचलनात्मक गतिविधियों के बारें में जानकारी दी गया। इसके उपरांत 42वी वाहिनी परिसर में राहत एवं बचाव दल द्वारा डेमो प्रदर्शन दिखाया गया और इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके उपरांत प्रशिक्षु अधिकारी एकीकृत जाँच चौकी (ICP) रुपैडिहा के लिए रवाना हुए।
प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अधिकारीयों ने एकीकृत जाँच चौकी (ICP) रुपैडिहा और एकीकृत जाँच चौकी रुपैडिहा का भ्रमण किया जहाँ पर सुरक्षा एवं जांच तथा वहाँ के ड्यूटी की कार्यप्रणाली को देखा एवं समझा। तद्पश्चात एकीकृत जाँच चौकी रुपैडिहा का भ्रमण करने के बाद डॉ. भीमराव अम्बेडकर, पुलिस अकादमी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए। इस कार्यक्रम के दौरान उप कमांडेंट श्री दिलीप कुमार, उप कमांडेंट रमन लाल, उप कमांडेंट बाशुकी नंदन पाण्डेय और सहायक कमांडेंट संचार शशिकांत कुमार सिंह मौजूद रहे।