Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / 14 जनवरी से होगा रामोत्सव 2024 का भव्य आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

14 जनवरी से होगा रामोत्सव 2024 का भव्य आयोजन

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा

14 जनवरी से होगा रामोत्सव 2024 का भव्य आयोजन

बदायूँ : 04 /01/2024 देश व प्रदेश में जहां एक और विभिन्न योजनाओं से पात्रों को लाभांवित किया जा रहा है, वहीं संस्कारों, आदर्शां, प्राचीन परंपराओं एवं नैतिक मूल्यों की स्थापना की ओर भी अग्रणी कदम बढ़ाए जा रहे हैं। संपूर्ण प्रदेश में आगामी 14 जनवरी से 22 जनवरी तक समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों व वाल्मीकि मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन व कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने हैं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अधिकारियां को अधिक से अधिक जनमानस की सहभागिता के साथ रामोत्सव 2024 कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन कराने के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में रामोत्सव 2024 के सफल आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि रामोत्सव का आयोजन भव्य रूप से कराया जाए।
उन्होंने कहा कि इसके लिए जनपद, तहसील व ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन भी किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजन जनपदीय पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा कराए जाने हैं। इसमें ग्रामीण स्तरीय और नगर निकाय स्तरीय सभी अधिकारियों की सहभागिता होगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन/दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण/रामचरित मानस का पाठ/सुन्दरकाण्ड आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें। नगर निकायों में नगर संकीर्तनों का आयोजन किया जाये, जिसमें स्थानीय भजन कीर्तन मण्डलियों को सम्मिलित करते हुए नगरों में राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राओं का आयोजन किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने रामोत्सव 2024 के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में महिला मंगल दल युवा मंगल दल आशा बहुएं एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकतियां ग्राम पंचायत सहायक नगर निकायों के अधिकारी का सहयोग लिया जाएगा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिरों का चयन कर उसकी सूची वरदान अधिकारी का नाम पदनाम पता मोबाइल नंबर संस्कृत विभाग की वेबसाइट पर समय से अपलोड करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ सफाई, पेयजल, सुरक्षा, ध्वनि, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने बताया कि आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए संस्कृति विभाग द्वारा नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह नगर मजिस्ट्रेट रामजीलाल उप जिला अधिकारी गण सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply