बहराइच– जिला बहराइच के विकास खंड पयागपुर के ग्राम पंचायत बभनियावा का सामुदायिक शौचालय गंदगी की वजह से बदहाली हालात से गुजर रहा है।ग्राम पंचायत में सरकार के द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लाखो रुपये खर्च करके सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया किंतु उपयोग शून्य सा रह गया ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय में आए दिन ताला लटकता रहता है और अंदर के हालात कुछ ऐसे हैं की देख कर ही सामुदायिक शौचालय के अंदर जाना दूभर सा है सामुदायिक शौचालय कुर्सी बभनियावा की सीटों पर गंदगी एवं सामुदायिक शौचालय के अगल-बगल झाड़ियां लगी है जिससे स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत में स्वच्छता की स्थिति एवं सामुदायिक शौचालय की योजना को तार-तार करने में जिम्मेदारों द्वारा कोई भी कसर नहीं छोड़ा जा रहा है सामुदायिक शौचालय कुर्सी बभनियावा में वाश बेसिंग पानी की टोटी टूटी हुई है व फर्स की टायल्स धस सी गयी हैं व विधुत की व्यवस्था सही नही है यह सब बताते हुए गाँव के ग्रामीण राकेश श्रीवास्तव आदि ने बताया कि सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था सुधारने की अपील समाचार के माध्यम से अधिकारियों से की जाती है ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं।
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / पयागपुर बहराइच- सामुदायिक शौचालय कुर्सी बभनियावा स्वच्छता को तरस रहा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …