रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
हर्षाल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया पीआरडी का 75वें स्थापना दिवस
बदायूँ : 11/12/2023 युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा पीआरडी के 75वें स्थापना दिवस परेड का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम, बदायूं में किया गया। परेड का मान प्रणाम मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि ने पीआरडी जवानों द्वारा पिछले 75वर्षों में किये गए साहसिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं जवानों को धर्मनिरपेक्ष एवं सतर्क रहकर भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश एवं 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने की अपील की।
परेड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टोली के कमांडर अनुज कुमार (क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी,सहसवान) एवं परेड में द्वितीय स्थान मनोज कुमार (क्षेत्रीय युवा कल्याण में प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, वजीरगंज) की टोली द्वारा प्राप्त किया गया।
परेड के आयोजन के बाद पीआरडी जवानों के मध्य कबड्डी, वालीबाल एवं रस्साकसी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी में पीआरडी गौरव कुमार रस्साकस्सी में पीआरडी रविंद्र सिंह एवं वॉलीबॉल में पीआरडी प्रमोद कुमार की टीमों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। विजय टीमों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि महोदय एवं कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी,बदायूँ श्री हरि प्रेम जी द्वारा किया गया। मंच का संचालन श्री पंकज शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री राहुल चौबे एवं युवा कल्याण विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, परेड कमांडर विकास नारायण शर्मा (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, जगत) के अलावा पी आर डी जवान भी मौजूद रहे।