Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / किसान पंचायत का हुआ आयोजन 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

किसान पंचायत का हुआ आयोजन 

रिपोर्ट आशीष सिंह 

किसान पंचायत का हुआ आयोजन 

हैदरगढ़,बाराबंकी। शनिवार भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट का संगठन विस्तार प्रदेश अध्यक्ष जावेद खान व जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी के नेतृत्व में हैदरगढ़ तहसील के त्रिवेदीगंज ब्लॉक क्षेत्र के कंधईपुर, आलादातपुर गांव में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जावेद खान ने की। संचालक मंडल अध्यक्ष लखनऊ चौधरी रणजीत सिंह ने किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि किसनों की समस्याओं के लिए खुद किसानों को आगे आना पड़ेगा और आंदोलन करना होगा अपने हक और अधिकार के लिए चाहे वह हमारा समर्थन मूल्य रेट हो और हैदरगढ़ में जो चिकित्सा व्यवस्था सरकारी बिल्कुल ध्वस्त है मरीज को दवा बाहर से लिखी जा रही ऐसे में मरीज दर-दर भटक रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में रेफर कर रहे हैं अपने निजी फायदे के लिए किसानों को वह मरीज को सरकारी सुविधा नहीं मिल पा रही हैं इसको लेकर जल्द ही तहसील हैदरगढ़ में चिकित्सा अधीक्षक का घेराव किया जाएगा। संगठन विस्तार में 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट की सदस्यता ली। जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी ने किसान पंचायत को संबोधित करते हुए बताया कि बाराबंकी जनपद में भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और जुड़ रहे हैं लोग किसानों के समस्याओं के लिए और उनके मान सम्मान की लड़ाई लड़ी जाएगी किसान पंचायत में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष जावेद खान उपाध्यक्ष राम सजीवन वर्मा जिला अध्यक्ष विक्रांत सैनी जिला महासचिव राजकुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जुनेद शिव मोहन वर्मा अनु सिंह कन्हैया लाल मनीष वर्मा संदीप वर्मा राहुल शुक्ला राकेश वर्मा मेवा लाल रावत जगन्नाथ वर्मा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply