रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
105 ग्राम स्मैक के साथ 1 अभियुक्त को एसएसबी ने किया गिरफ्तार
दिनांक 03.10.2023 42वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जनपद बहराइच-। के अनिल कुमार यादव उप -कमांडेंट के निर्देशन में सूचना के आधार पर अविलंब सीमा चौकी रुपैईडीहा और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त गश्त निकाली गई जो प्राप्त खबर के तहत गश्ती दल सीमांत डिग्री कॉलेज रुपैईडीहा के तरफ रवाना हुई। बॉर्डर पिलर संख्या 651/11 से 350 मी.भारत की तरफ एक अंजान व्यक्ति कॉलेज के नजदीक खडंजा रोड होते हुए भारत से नेपाल की तरफ जाते हुए दिखाई दिया जिसे संयुक्त गश्त दल के द्वारा संदेह के आधार पर रोका गया और नाम पता पूछा गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम-मुन्ना बाबू उम्र 20 वर्ष, पिता-स्व.अख्तर अली, निवासी-घसियारन मोहल्ला रुपैईडीहा,जनपद बहराइच बताया। संयुक्त गश्त के द्वारा गहन पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान युवक काफी डरा हुआ था,युवक ने स्वयं कबुल करते हुए बताया की मेरे पास 105 ग्राम स्मैक है,जो झिंगहाघाट प्राइवेट बस स्टैंड, बहराइच से किसी अंजान व्यक्ति से प्राप्त किया जो की नेपाल में की अंजान व्यक्ति को दी जानी है जो स्मैक की छोटी छोटी मात्रा में बिक्री करता हैं। बरामद 105 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया। तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रुपैईडीहा,जनपद- बहराइच को सुपुर्द किया गया। गश्ती दल में शामिल एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) बिप्लव कुमार घोष, मु.आरक्षी(सामान्य) माखन लाल, आरक्षी (सामान्य) सुरेन्द्र कुमार,लखन सिंह,राजेश कुमार महतो, तथा उ.प्र. पुलिस के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय, आरक्षी सूर्यकान्त पाण्डेय,राहुल सिंह,मुख्य रूप से शामिल थे 42वीं वाहिनी,सशस्त्र सीमा बल, बहराइच-। के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के द्वारा बताया गया कि हमारे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवम ईमानदारी से कर रहे है तथा जवानो द्वारा अवैध ड्रग्स के व्यापार की श्रृंखला को निरस्त करने के लिए 24 घंटे सीमा पर चौकसी बरती जा रही है तथा सीमावर्ती जनता से अपील की गई की इस प्रकार के मादक पदार्थो की अवैध गतिविधियो में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में सूचित करें ताकि अपने समाज व युवा पीढ़ी को खोखला होने से बचाया जा सके।