Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / गांधी जयंती कार्यक्रम जूनियर हाईस्कूल म्याऊ में संपन्न 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गांधी जयंती कार्यक्रम जूनियर हाईस्कूल म्याऊ में संपन्न 

रिपोर्ट – हरि शरण शर्मा 

गांधी जयंती कार्यक्रम जूनियर हाईस्कूल म्याऊ में संपन्न 

 

बदायूँ 2 अक्टूबर 2023

भारत के दो महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई ।इसमें विद्यालय में प्रातः काल 8:00 बजे से स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तथा 9:00 बजे विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया विद्यालय प्रांगण में विद्यालय स्टाफ एवं गणमान्य नागरिकों की एक सभा आयोजित की गई जिसमें विभिन्न वक्ताओं द्वारा महात्मा गांधी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया तथा भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में उनकी सेवाओं को याद किया गया। गांधी जी द्वारा अस्पृश्यता निवारण, हरिजन उत्थान, बुनियादी शिक्षा एवं स्वदेशी आंदोलन ,सत्याग्रह एवं असहयोग आंदोलन द्वारा भारत की स्वाधीनता हेतु किए गए प्रयासों को विद्यार्थियों को समझाया गया ।

स्कूली विद्यार्थियों द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन वृत पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,गीत, वाद विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जीवन दर्शन पर आधारित झांकियां तथा भजन प्रस्तुत किए गए।

विजेताओं को कार्यक्रम के पश्चात पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया ।अंत में जय जवान जय किसान, करो या मरो के उद् घोषको को याद करते हुए उनके बताए गए सत्य ,अहिंसा के आदर्श मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेने का आवाहन किया। कार्यक्रम को मिष्ठान वितरण के साथ समाप्त किया गया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी एवं श्री संजय सिंह एवं। समस्त स्टाफ उपस्थित रहे सभी कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया इसके अलावा प्रा०वि० म्याऊ के प्रधानाचार्य व्रह्म रिशी मिश्रा ने ध्वजारोहिण किया इस अवसर पर स्टाफ व आगनवाड़ी कार्यक्रत्रीव गणमान्यलोग मौजूद रहे ।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply