रिपोर्ट- कृष्णा गोपाल
75 ग्राम स्मैक सहित एक भारतीय तस्कर को एसएसबी ने किया गिरफ्तार
शनिवार दिनांक 30.09.2023 देर रात अनिल कुमार यादव उप कमांडेंट के निर्देशन में आसूचना के आधार पर 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच-। की सीमा चौकी निविया के कार्यक्षेत्र में भारतीय सीमा के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त गश्त के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 651/02 से 250 मी०भारत की तरफ रेलवे स्टेशन के पास एक अंजान व्यक्ति को भारत से नेपाल की तरफ जाते हुए देखा जिसे संयुक्त गश्त दल के द्वारा रोका गया। अचानक गश्त दल को देखते ही युवक डर गया और नेपाल की तरफ भागने लगा। गश्त दल के द्वारा युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया तथा देर रात घूमने का कारण व नाम पता पूछा गया। पूछताछ के दौरान युवक ने घबराते हुए अपना नाम रफीक उम्र 30 वर्ष, पिता- स्व० इस्लाम,निवासी- रामपुर जैतापुर,पुलिस थाना रूपैईडीहा,जनपद बहराइच बताया। गहन पूछताछ के दौरान युवक ने डरते हुए बताया कि मेरे पास 75 ग्राम स्मैक हैं जो नानपारा पुल के पास किसी अनजान व्यक्ति से प्राप्त किया है और नेपाल में अधिक पैसा कमाने के लिए छोटी-छोटी मात्रा में बेचने की बात बताई। गश्त दल में शामिल एस.एस.बी के उप निरीक्षक भरत पाठक,आरक्षी(सा०)यशविंदर, योगेश कुमार भारद्वाज, अजीत एक्का तथा रुपैईडीहा पुलिस के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय ,आरक्षी राहुल सिंह, संदीप कुमार मुख्य रूप से शामिल थे।
बरामद स्मैक व अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानव अधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रूपैडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि हमारे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा भारत नेपाल सीमा पर चलते अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम बिक्री,निष्कर्षण तथा पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं जिनके द्वारा 24 घंटे सीमा पर चौकसी बरती जा रही हैं तथा सीमावर्ती जनता से अपील की गई की सशस्त्र सीमा बल के द्वारा प्रदान की गई टोल फ्री नंबर 1903 पर “भारत नेपाल सीमा पर किसी अवैध कार्यवाही अथवा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगो की सूचना राष्ट्रहित में दे कर राष्ट्र सेवा कर सकते है। सूचनाकर्ता का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा राष्ट्र सेवा में आपके द्वारा किए गए सराहनीय योगदान में सशस्त्र सीमा बल सदैव आपके साथ हैं। इस प्रकार के मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में सूचित करें ताकि अपने समाज व युवा पीढ़ी को खोखला होने से बचाया जा सके।