रिपोर्ट:- कृष्णा गोपाल
एसएसबी ने ग्रामीणों के साथ “मेरी माटी मेरा देश” थीम के तहत हर-घर से मिट्टी एकत्रित कर निकाली अमृत कलश यात्रा
42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के सीमा चौकी संथलिया के कार्यक्षेत्र में ग्राम पंचायत गंगापुर के अंतर्गत गाँव में “मेरी माटी मेरा देश” थीम को सार्थक बनाते हुए एस.एस.बी. जवानों एवं ग्रामीणों द्वारा हर-घर से मिट्टी एकत्रित कर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान राम प्रसाद, के साथ शिवम शर्मा,सुधीर कुमार,विनोद यादव,नरेश यादव,तथा ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, ग्राम के स्थानीय लोग तथा एस.एस.बी सीमा चौकी संथालिया के निरीक्षक सुनील कुमार शांति के साथ 10 कार्मिक उपस्थित रहे।
भारत सरकार ने आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के जश्न “आज़ादी का अमृत महोत्सव”के हिस्से के रूप में “मेरी माटी मेरा देश”अभियान शुरू किया है।देश के विभिन्न हिस्सों से एकत्र की गयी मिटटी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ के किनारे अमृत वाटिका उद्यान को विकसित करने के लिए किया जायेगा। पंचायत और गाँव से लेकर राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न स्तरों पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रमों की संचालन किया जा रहा है सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों के नाम के साथ शिलाफलकम (स्मारक पट्टिका) स्थापित की जाएगी। स्वतंत्रता सेनानियों और मृत स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए “वीरों का वंदन”कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
“मेरी माटी मेरा देश” अभियान भारतीय समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह अभियान देश भक्ति,सामाजिक सुधार और पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करता है इसका मुख्या उद्देश्य लोगों को उनके स्थानीय समुदाय में सहयोगी बनने केलिए प्रोत्साहित करना है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम वासी,स्कूली बच्चे एसएसबी के कार्मिकों ने उत्सुकता के साथ बढ़ चढ़ के प्रतिभाग किया। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बहराइच के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि यह अभियान स्वच्छता अभियान,वनस्पति उद्यान और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करने की प्रेरणा प्रदान करता है। इसके माध्यम से हम सभी देशभक्ति और सेवाभाव की भावना को मजबूती से महसूस करते है। हमें अपने पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है और इससे अपने देश के प्रति कर्तव्यों का पालन करने के लिए सक्षम होने की प्रेरणा प्राप्त होती है।
“मेरी माटी मेरा देश”अभियान से हमें यह सीख मिलती है कि हमारे देश की समृद्धि में हमारा योगदान आवश्यक है।