रिपोर्ट– शालू मिश्रा
सरकारी राशन की दुकान में कार्डधारकों से कोटेदार दे रहे कम राशन
अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो की जगह 30 किलो व पात्रग्रहस्थी कार्डधारकों को प्रतियुनिट 5 किलो की जगह 4 किलो वितरण
बहराइच– सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार पूरी कोशिश करती दिख रही है लेकिन वितरण करने वाले कोटेदार वही लोग कम राशन वितरण करने में लगे हैं शासन प्रशासन के चेतावनी के बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
जिले के विकास खण्ड बलहा के ग्राम राजापुर कला के कार्डधारकों ने आरोप लगाया कि कोटेदार जगराना की सरकारी राशन की दुकान पर राशन लेने जाते हैं तो पात्रग्रहस्थी कार्ड धारकों से प्रति यूनिट में एक किलो हर माह राशन की कटौती कर रहे हैं वही अंतोदय कार्डधारकों से 5 किलो राशन की कटौती कर रहे हैं, सितंबर माह में चीनी वितरण की व्यवस्था है जिसमें से कम वितरण करने का आरोप है।
बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन की चोरी रोकने के लिए सरकार ने कंप्यूटरीकृत सिस्टम अपनाकर पीओएस मशीन से वितरण शुरू करा दिया है। बावजूद गरीबों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है।