पुत्र की दीर्घायु की कामना से माताएं आज की हल षष्ठी व्रत
सर्वेश कुमार त्रिपाठी बस्ती
पुत्र व सन्तान के दीर्घायु स्वस्थ जीवन और सुख शांति की कामना के लिये आज हल षष्ठी व्रत है माताएं इस व्रत में कुश का पूजन करने का विधान है और कुश में गाँठ बांध कर पूजन किया जाता है इसमें तिन्नी का चावल और महुआ और भैस के दूध से बने दही घी का सेवन किया जाता है इस दिन माताएं खेत में नहीं जाती हैं और न ही खेत में उगे हुए वस्तुओं का सेवन करती है ।यह व्रत भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के पहले भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है ।।