
तहसील दातागंज के चारों ब्लाकों के अध्यक्षों को म्याऊँ ०लाक परिसर मे खेलकूद किटों का हुआ वितरण , महिला अध्यक्ष युवक मंगलदल अध्यक्षो को मिली खेल कूद सामग्री
म्याऊँ मे खेल कूद की किटे वितरण होते हुये डा० अरविन्द कुमार सिहं
बदायूँ
विकास खण्ड म्याऊँ के सभागार कक्ष मे युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में विकास खंड म्याऊँ , उसावा , दातागंज , समरेर के वर्ष 2022-23 के चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहित सामग्री का वितरण दातागंज विधायक के भाई डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया जिसमे खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे ने भी भरपूर सहयोग किया गया I
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० अरविंद कुमार सिंह ने सभी युवक महिला मंगल दलों को खेलों के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी अपनी अपनी ग्राम पंचायत में खेलकूद को बढ़ावा देने के प्रेरित किया एवं सामग्री का सही ढंग से ग्राम पंचायत में सभी वर्ग के बच्चों के साथ मिलजुल कर खेलकूद का बढ़ावा देने को कहा | खेल कूद की किटे मिलने के बाद महिलाओ व अध्यक्षों के चेहरे खिल गए और एक नया जोश उतशाह देखने को मिला | कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला युवा एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री हरि प्रेम द्वारा किया गया तथा सहयोग हेतु एडीओ पंचायत म्याऊँ राजेश कुमार , लेखाकार राजीव सक्सेना , कुलदीप मिश्रा , विशाल पाल श्री नरेंद्र कुमार रणजीत सिंह श्री कांति प्रसाद श्री विकास नारायण क्षेत्रीय युवक कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी तथा विकास स्टाफ मौजूद रहा |
बदायूँ से हरिशरणशर्मा ०यूरोचीफ