पैसे के आभाव में किसी भी मरीज की जान नही जायेगी – डा शरद श्रीवास्तव
सुनिल तिवारी सीएमडी न्यूज गोंडा
गोण्डा।
देवीपाटन मंडल में बुधवार सरकुलर रोड पर नारायण हास्पिटल एंड कैंसर रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया गया। जिसमें जिले के नामचीन डाक्टरों की टीम उद्घाटन के मौके पर पहुंची।
जिले में देवीपाटन मंडल का पहला कैंसर रिसर्च सेंटर का उद्घाटन हास्पिटल के चेयरमैन डा. अनिल प्रकाश श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.सुब्रहर्ष सिंह समेत तमाम नामचीन डाक्टरों ने शिरकत किया। हास्पिटल के प्रबंधक डा. शरद श्रीवास्तव ने बताया कि उनके हास्पिटल खोलने का उद्देश्य यह है कि अभी तक बहुत से कैंसर के मरीज इलाज के आभाव से दम तोड़ देते थे। क्योंकि बाहर मंहगी दवाओं व महंगे इलाज के चलते वह अपने मर्ज का इलाज नहीं करा पा रहे थे। यहां तक उन मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए बाहर भी जाना पड़ता था। लेकिन अब कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से त्रस्त मरीजों का इलाज उन्हें अब अपने जनपद पर ही किफायती दामों में उपलब्ध होगी और जिनके पास पैसा नहीं है उनका भी इलाज संस्था करेगी । कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. सुब्रहर्ष सिंह का कहना है कि आज के दौर में ज्यादातर लोग मुंह के कैंसर से पीड़ित है। क्योंकि ज्यादातर लोगों में पान मसाला गुटखा व तम्बाकू खाने की आदत आम हो गई है। जोकि यह आदतें इंसान को कैंसर के मुंह में ले जा रही है। इसी तरह आर्थो सर्जन डा. अतुल सिंह ने बताया कि हड्डियों से सम्बंधित भी कई ऐसे केस होते है जिसके इलाज के लिए भी मरीज को बाहर जाना पड़ता है। उन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस अस्पताल का उद्घाटन जिले में किया गया है।
सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज