रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
नानपारा। नानपारा उद्योग व्यापार मंडल के 1 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई नामांकन के पहले दिन 3 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए पर्चे दाखिल किये है । चुनाव समिति के सात सदस्यीय समिति के रामस्वरूप अग्रवाल तथा अब्दुल रब ने संयुक्त रूप से बताया कि नानपारा उद्योग व्यापार मंडल के गठन के लिए व्यापारियों की राय पर चुनाव प्रक्रिया द्वारा नानपारा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री पद का चुनाव कराकर निर्वाचन प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव किया जायेगा। जिस पर कोर कमेटी की बैठक का चुनाव समिति का गठन किया गया जिसके तहत 17 व 18 अगस्त को चुनाव कार्यालय स्टेशन रोड पर नामांकन पत्रों की बिक्री की गई थी जिसमें अध्यक्ष पद के चार तथा महामंत्री पद के तीन व्यापारियों ने नामांकन पत्र खरीदे थे। जिसमें से शनिवार को चुनाव समिति की देखरेख मे कार्यालय स्टेशन रोड पर व्यापारियों ने नगर मे जुलूस निकालकर गाजे-बाजे के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया। नामांकन करने वालों में अध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार पोरवाल तथा मनोज कुमार टेकडीवाल ने अपना नामांकन दो सेट में चुनाव समिति के समक्ष दाखिल किया तथा महामंत्री पद के लिए नितीश कुमार अग्रवाल उर्फ नीतू ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र नानपारा उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय में चुनाव समिति को दाखिल किया। चुनाव समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नामांकन का कार्य अंतिम दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जारी रहेगा ।21 अगस्त को दोपहर 1:00 से 5:00 तक नाम वापसी होगी व 1 सितंबर 2023 को नगर पालिका परिसर में मतदान होगा। नामांकन में सात सदस्यीय चुनाव समिति के रामस्वरूप अग्रवाल ,अब्दुल रब , सत्य प्रकाश गुप्ता, नरेश चंद्र अग्रवाल, सिराज अहमद, राम प्रताप गुप्ता, हाजी मोइन रायनी, की देखरेख में नामांकन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया गया। व्यापारियों के प्रत्याशी नामांकन के दौरान उपस्थित रहे, काफी वर्षो बाद चुनाव प्रक्रिया से व्यापारियों में उत्साह देखा गया और उन्होंने उम्मीद जताई कि इस चुनाव में व्यापारियों के हित में कार्य किया जाएगा। व्यापारियों के प्रत्याशी जुलूस में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रकाश वीर गुप्ता, अभय मद्धेशिया ,अभिलाष श्रीवास्तव ,शशांक गोयल , नईम रायनी, आनंद पोद्दार, जयप्रकाश साहू, सुहेल अहमद, अवधेश अग्रवाल, महेश छापड़िया, आसिफ सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।