बहराइच नानपारा बंजारन टांडा मे अमीर हसन फारुकी मसौदिया मुबारका समिति एनजीओ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर ने दिनांक 7.8.9 को एनजीओ के माध्यम से दूरदराज से चलकर आए हुए डॉक्टर्स ने गरीब मजबूर लाचार बेबस का चेकअप करते हुए किया निशुल्क इलाज यही नहीं मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें टेक्निकल इलाज बिना ऑपरेशन के भारी से भारी दर्द जोड़ों का दर्द गैस उठने बैठने में रीढ़ की हड्डियों में दर्द पल भर में किया दूर जब इसकी जानकारी गुफरान फारुकी जिला पंचायत के माध्यम से संपादक बेनकाब भ्रष्टाचार आर के वर्मा को प्राप्त हुई तो उन्होंने अपनी टीम के साथ जाकर के मौके का जायजा लिया और जब वहां पर भारी मात्रा में भीड़ देखकर वहां के मरीजों से पूछताछ की गई एवं डॉक्टरों से मिलकर बात की गई तो पता चला कि यह लोग एनजीओ के माध्यम से तीन दिवसीय शिविर लगाकर और यहां के गरीब मजबूरों का इलाज किए हैं यहां पर चीन मलेशिया मुंबई फ्रांस से आए हुए डॉक्टरों से मिलकर की बड़ी ही प्रसन्नता प्राप्त हुई इसमें विशेष योगदान गुफरान फारूकी जी का बताया गया फारूकी जी को लोग बाबा के नाम से भी जानते हैं और बाबा बने यहां के गरीबों के मसीहा गरीबों ने जब अपने दर्द से छुटकारा लिया तो छुटकारा मिलते ही बाबा को कोटि-कोटि दुआओं से सहेज ते हुए अपने अपने निवास स्थान चले गए ऐसी स्थिति देख कर के जो हिंदू मुस्लिम एकता का एक प्रतीक नजर आता हो जहां पर किसी प्रकार का कोई भेदभाव ना हो सभी को एक नजर से देखा जाए सभी से प्रेम भाव बना करके चलने की बात रखी जाए ऐसे व्यक्ति को समाज में यह दर्जा मिलना भी चाहिए वहां की व्यवस्था और वहां पर उठने बैठने खाने-पीने वह दूर दराज से आए हुए चलकर व्यक्तियों के आराम करने की व्यवस्था भी उच्च स्तरीय रही।
रिपोर्ट: आर के वर्मा