Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच: नानपारा क्षेत्र की सड़कों का हाल जान सुधार कराने वाला कोई नहीं, कांवरियों की यात्रा पर बनी सड़क की चुनौती
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: नानपारा क्षेत्र की सड़कों का हाल जान सुधार कराने वाला कोई नहीं, कांवरियों की यात्रा पर बनी सड़क की चुनौती

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव

लोक निर्माण विभाग अंतर्गत आने वाली नानपारा क्षेत्र की सड़कों का कोई हाल जानने वाला नही है विगत वर्ष विधानसभा चुनाव में सत्ता दल के विधायक ने किया था वादा इसके बाद भी अभी तक नहीं बनी सड़क सांसद से भी कई बार लोगों ने किया है अनुरोध फिर भी सड़क जस की तस बनी हुई है आश्वासन के बलबूते पर सड़क बनने की आस यहां के नागरिकों में अभी जिंदा है।
9 जुलाई को इस मार्ग पर निकलेगा कांवरियों का जत्था खराब सड़क पर नंगे पाव कैसे निकल सकेंगे कांवरिया कांवरिया संघ के संरक्षक जगतराम पटेल व अध्यक्ष ने कहा कि कई दिनों से वे अधिकारियों के पास दौड़ रहे हैं परंतु अभी सड़क नहीं सही कराई गई है आश्वासन मिल रहा है गुड्डू गुप्ता ने कहा कि यात्रा से निकलने से पूर्व सड़क बनाई जाए ।
आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग अंतर्गत नानपारा – इमामगंज मार्ग बाईपास तक की सड़क पिछले कई वर्षो से खराब है इस सड़क पर प्रत्येक मीटर पर गड्ढे दिखाई पड़ते हैं परंतु इस खराब सड़क की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता पिछले वर्ष सावन के महीने में जब कांवरियों ने आंदोलन की बात कही थी तब इस पर (पंचर) चक्तियाँ लगाकर रिपेयर कर दिया गया था तब सावन में कांवरिया की यात्रा निकली थी कुछ महीने बाद ही सड़क फिर उखड़ गई और पहले से भी खराब हो गई । अब देखना यह है कि कांवरियों के प्रोग्राम से पहले क्या सड़क बनती है।
इसके अलावा नानपारा लखीमपुर मार्ग पर इंडियन बैंक और मन्नत मैरिज लॉन के निकट सड़क इतनी खराब है लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है इसी प्रकार सिद्धीक मड़इया पर भी सड़क बरसों से पूरी तरह जर्जर है ।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply