Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बदायूँ: निर्माण कार्य निर्धारित मानक अनुसार एवं गुणवत्तापूर्वक किए जाएः डीएम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बदायूँ: निर्माण कार्य निर्धारित मानक अनुसार एवं गुणवत्तापूर्वक किए जाएः डीएम

IMG-20230611-WA001210 जून। शनिवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने निर्माणाधीन स्व० रामपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय, उसावां का स्थलीय निरीक्षण किया। परियोजना की लागत 0912.35 लाख रूपए है। मुख्य भवन सिविल कार्य, आन्तरिक एवं बाह्य जलापूर्ति एवं सीवरेज तथा सेनेट्री कार्य, 75 कि०ली० क्षमता ओ०एच०टी०, ट्यूबवेल बोरिंग, सबमर्सिविल पम्प एवं इलेक्ट्रानिक क्लोरीनेटर, पम्प हाउस, ड्रेन एवं सी०सी० रोड, बाउन्ड्रीवाल आदि कार्य हो चुके है।
भूतल प्रथम तथा द्वितीय तल छत ढलाई का कार्य पूर्ण तृतीय छत ढलाई हेतु 60 प्रतिशत भाग में कालम ढलाई का कार्य पूर्ण एवं सटरिंग का कार्य प्रगति में है। शेष भाग में कालम ढलाई का कार्य प्रगति में पाया गया। प्रथम द्वितीय तल पर प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है।
द्वितीय तल पर टॉयलेट सकन स्लेव से सीमेज/सीलन दृष्टिगोचर हुई जिस हेतु कार्यदायी संस्था द्वारा प्लास्टर की तराई के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। परन्तु कार्यदायी संस्था को समुचित निदान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। डीएम ने अपर जलाशलय को शीघ्र निर्मित करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए है। उन्होने विद्यालय की भूमि को संरक्षित रखने हेतु बाउन्ड्रीवाल का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था को शीघ्र गुणवत्तापूर्वक कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
डीएम ने उसावां में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया है। उन्होंने कारदायी संस्था के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समय से पूर्ण किया जाए। डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य निर्धारित मानक अनुसार एवं गुणवत्तापूर्वक होने चाहिए। निर्माण कार्यों का गठित कमेटी द्वारा गुणवत्ता का समय-सयम पर नियमित निरीक्षण होता रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर निर्माण कार्य तेज गति से कराया जाए। डीएम ने कहा कि विद्यालय परिसर से गुजर रही विद्युत लाइन को शिफ्ट कराने की कार्यवाही की जाए।

बदामूँ से हरिशरणशर्मा

About cmdnews

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply