Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – वृक्ष प्रकृति की अनमोल देन – सवीना खातून
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – वृक्ष प्रकृति की अनमोल देन – सवीना खातून

IMG-20230606-WA0088

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

नई उड़ान सामाजिक उत्थान सेवा समिति के सदस्यों ने किया वृक्षारोपण

अयोध्या – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्लॉक मवई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम संडवा में नई उड़ान सामाजिक उत्थान सेवा समिति की अध्यक्षा कुमारी सवीना खातून द्वारा पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यालय आजीविका मिशन के परिसर में पौधा रोपित किया इस मौके पर संस्था के सदस्य,गांव की मातृ शक्ति, व ग्रामीण जन की उपस्थिति रही।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था की अध्यक्षा कुमारी सवीना खातून ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए हर एक व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए।जिससे बिगड़ रहा पर्यावरण का संतुलन बना रहे।उन्होंने कहा कि हम सब 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।इसका मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिए।हर एक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए एक पौधा रोपित करे।उन्होंने कहा कि वृक्ष से ही जीवन है और वृक्ष प्रकृति की अनमोल देन हैं।उन्होंने बताया कि आज मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का मुख्य कारण है, वृक्षों की कमी,आज बेतहाशा हो रहे हरे वृक्षों कटान मुख्य चिंता का विषय है।इस पर लगाम लगनी चाहिए अगर वृक्ष नही होंगे तो पृथ्वी पर रहने वाले इंसानों को ऑक्सीजन कहां से मिलेगी।उन्होंने मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए।जिससे पर्यावरण संतुलन को बनाया रखा जा सके।इस मौके पर ब्लॉक वी ओ ललित कुमार तिवारी,तौहीद खां,वेज नाथ यादव,तौफीक खां,ललिता,नीतू,तारिक खां आदि लोग उपस्थित रहे।

About Ayodhya cmd news

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply