दिनांक: 1 जून 2023, बहराइच जिला, उत्तर प्रदेश
बहराइच जिले के राजी चौराहा के निकट से एक बाराती काफिला जा रहा था। इस वापसी की यात्रा में एक बड़ा हादसा टला, जब अचानक बस की स्टीयरिंग फेल हो गई और बस अनियंत्रित हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई और सभी बाराती, बस के चालक और कंडक्टर सुरक्षित रहे।
यह घटना बहराइच जिले के मटेरा कला के निकट हुई, जहां एक बाराती काफिला वापस अपने गांव की ओर जा रहा था। यात्रा के बीच ही, बस की स्टीयरिंग में अचानक खराबी हो गई, जिससे बस अचानाक अनियंत्रित हो गई। यह स्थिति सभी बाराती के लिए बहुत चिंता का विषय था, बस के चालक और कंडक्टर ने तुरंत समझदारी की और हादसा टला।
साथ ही कंडक्टर ने समय रहते बारातीयों को उत्तेजित न होने दिया और सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में मदद की। उनकी सक्रियता और धैर्य के कारण, किसी भी दुर्घटना की घटना नहीं हुई और सभी बाराती सुरक्षित रहे।