Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बाराबंकी: भाकियू की बैठक हुई संपन्न, नहीं लिया संज्ञान तो किया जाएगा धरना प्रदर्शन : विक्रांत सैनी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बाराबंकी: भाकियू की बैठक हुई संपन्न, नहीं लिया संज्ञान तो किया जाएगा धरना प्रदर्शन : विक्रांत सैनी

आशीष सिंह

बाराबंकी। भाकियू जिलाध्यक्ष के निर्देश पर भारतीय किसान यूनियन कार्यालय बेगमगंज स्थित पर संगठन विस्तार का कार्यक्रम किया गया। नगर उपाध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में जिसमें दर्जनों कार्यकर्ता जिसमें राहुल चौधरी, पवन कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश, वीरेंद्र विक्रम सिंह, विजयलक्ष्मी व ज्ञानवती यादव आदि लोगों ने भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट की सदस्यता ली। वहीं दूसरी ओर देवां ब्लॉक के पवैया बाद में बैठक कर किसान समस्याओं पर चर्चा हुई और जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी ने बताया कि जनपद के कुछ कोल्ड स्टोर मालिकों द्वारा किसानों से आलू भंडारण शुल्क ₹260 प्रीति कुंटल लिया जा रहा है जबकि 230 रुपए कुंतल आलू रेट लेना चाहिए यह किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। श्री सैनी ने कहा कि देवां अस्पताल में महिलाओं से अल्ट्रासाउंड के नाम पर सुविधा शुल्क डेढ़ सौ से 200 रुपए लिया जा रहा है जो महिलाएं पैसा नहीं देती हैं उनका अल्ट्रासाउंड नहीं किया जाता है उन्हें प्राइवेट अस्पताल भेज दिया जाता है बताते हैं कि मशीन खराब है, और यही हाल जिला अस्पताल का है तुरंत ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जाता है इन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट शीघ्र ही आंदोलन करेगी। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी, जिला सचिव राजकुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद जुनेद, अशफाक सिद्दीकी, रंजीत यादव, मोहम्मद अजीम आदि लोग उपस्थित रहे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply