अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़ ब्यूरो चीफ
बस्ती– दिनांक 24/5 /23 दिन मंगलवार को पूर्व की भांति इस बार भी मई माह के ज्येष्ठ मंगलवार को शंकर भगवान के मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बहुसंख्यक श्रद्धालु आए थे । थानाध्यक्ष छावनी द्वारा भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया भंडारा में काफी संख्या में लोग आए हुए थे । थानाध्यक्ष छावनी द्वारा भंडारे में जगह-जगह पुलिस फोर्स लगवा कर सभी लोगों को बताया गया कि भंडारे में किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना घटे जिससे आम जनता व भंडारे में आए श्रद्धालुओं को परेशानी हो ड्यूटी में लगे हुए सभी पुलिस वलो को बताया गया की अपने आसपास हमेशा भ्रमणशील रहें और भंडारे में आए हुए सभी लोगों को यह बताएं कि आप लोग प्रसाद ग्रहण करने के बाद अपने अपने घर को चले जाएं क्योंकि आज मंगलवार है मंगलवार के दिन कस्बा छावनी में काफी संख्या में दुकान लगाने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं जिससे मार्केट काफी भीड़ होती है।
मंगलवार भगवान हनुमान की पूजा के लिए विशेष माने जाते हैं। कहते हैं जो व्यक्ति सच्चे मन से श्री राम भक्त हनुमान की अराधना करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। माना जाता है कि बुढ़वा मंगल हनुमान जी के बूढ़े रूप को समर्पित है.
महाभारत काल में एक बार हजारों हाथियों के बल को धारण किए भीम को अपने शक्तिशाली होने पर बड़ा अभिमान और घमंड हो गया था। भीम के इस घमंड को तोड़ने के लिए रूद्र अवतार भगवान हनुमान ने एक बूढ़े बंदर का भेष धारण कर उनका घमंड चूर-चूर किया। जिस दिन ये वाक्या हुआ था उस दिन मंगलवार था। तब से इस दिन को बुढ़वा मंगल और बड़ा मंगल के नाम से जाना जाने लगा।