रिपोर्ट, जिला क्राइम संवाददाता, अमरेश कुमार राणा
प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, कानून मंत्री सहित अन्य पदों पर छात्राओं ने लड़ा चुनाव।
सैकड़ों बच्चों ने मत पेटियों में किया वोट।
चाइल्ड लाइन टीम द्वारा छात्र छात्राओं को,बाल सुरक्षा ,बाल मजदूर,बाल विवाह के प्रति किया जागरूक।
टीम द्वारा चाइल्ड लाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर बच्चों को होने वाली परेशानियों को लेकर कॉल करने की दी सलाह।
बहराइच।। ग्राम पंचायत खलीलपुर बेरिया ब्लॉक चित्तौरा में प्राथमिक विद्यालय में लहर परियोजना व चाइल्डलाइन 1098 के तहत बाल संसद का गठन किया गया। जहां पर बच्चों द्वारा बाल संसद में चुनाव लड़ रहे प्रतियोगियों को वोट देकर पद चयन करने की प्रक्रिया की गई।
बच्चो को चुनाव प्रक्रिया के सन्दर्भ में पूर्ण जानकारी दी गई व उनके अधिकारों के बारे मै बताया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज भास्कर, सहायक अध्यापक शशिलता सिंह, सुनील कुमार कनौजिया, बैंनजीर हैदर, रमा विश्वाश, चाइल्डलाइन 1098 (देहात) से मनीष यादव, शालिनी यादव, अवधेस मिश्रा, रसोइया आदि लोग उपस्थित रहे है।