निर्वाचन की तैयारियां समय से पूर्ण करें
निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराएं चुनाव
बदायूँ : 07 मई। मा0 प्रेक्षक श्री प्रेम प्रकाश सिंह विशेष सचिव श्रम विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के विभिन्न कार्यों के लिए बनाए गए प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी स्वतंत्र व सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेई सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय प्रेक्षक श्री प्रेम प्रकाश सिंह ने डाक मतपत्रों की स्थिति, मतदाता सूची, वीडियोग्राफी की स्थिति, शिकायतों के निस्तारण व व्यय लेखों का मिलान आदि की जानकारी ली। मा0 प्रेक्षक के समक्ष सभी प्रभारी अधिकारियों द्वारा निर्वाचन से संबंधित अपने-अपने दायित्व व किए गए कार्यों पर जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अधिकारियों से कहा कि मा0 प्रेक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने मा0 प्रेक्षक को आश्वस्त किया कि जनपद में निर्वाचन निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र व शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन मा0 आयोग की अपेक्षा के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे व मा0 आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह द्वारा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बदायूँ से हरिशरण शर्मा