Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / रामकथा ऐसी कथा है जिसको सुनकर मनुष्य कभी तृप्त नहीं होता और वह नित्य नवीन आनन्द प्रदान करती है:पं० कमला कान्त
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

रामकथा ऐसी कथा है जिसको सुनकर मनुष्य कभी तृप्त नहीं होता और वह नित्य नवीन आनन्द प्रदान करती है:पं० कमला कान्त

आशीष सिंह


08/04/2023
बदोसराय बाराबंकी।

अमरादेवी में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ भव्य शुभारंभ जिसमे बाल ब्यास कथा वाचक पंडित कमलाकांत का स्वागत सुंदर लाल महाविद्यालय औरेला के प्रबंधक राकेश दीक्षित, इरम इस्लामिया महाविद्यालय मेलारायगंज के प्राचार्य अभय पाण्डेय और वरिष्ठ अधिवक्ता दुखराज पाण्डेय ने भगवान राम का पूजनकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वही सामूहिक रूप से कथा को श्रवण किया। कथा के प्रथम दिवस राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा
रामकथा सुंदर करतारी। संसय विहग उड़ावनि हारी।
रामकथा जे सुनत अघाहीं। रस विशेष जाना तिन्ह नाहीं।।
राम चरित मानस की चौपाइयों के बारे यथार्थ रूप के से महिमा का वर्णन किया।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply