बहराइच – विकास खंड बलहा के ग्राम पंचायत पतरहिया तहसील नानपारा के अंतर्गत स्थित एक सामुदायिक शौचालय है, जिसके रख रखाव के जिम्मेदारी शक्ति प्रेरणा नामक स्वयं सहायता समूह की है।
शौचालय के रख रखाव के बतौर मासिक मानदेय नौ हजार रूपए है, जिससे समूह की सदस्य और अध्यक्ष सुचारू रूप से कर पा रही है।
समूह की अध्यक्ष शुभा गुप्ता ने हमारे टीम को बताया की सहायक खंड विकास अधिकारी बलहा को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र के द्वारा यह बताया है, की समूह को मानदेय जो सरकार द्वारा प्राप्त होता है, वह विगत 14 माह से नही प्राप्त हुआ है।
अध्यक्ष ने यह भी बताया है की वह अपने स्तर से किसी तरह स्वयं रूपियों का व्यवस्था करके किसी तरह शौचालय को सुचारू रूप से चला रही है। कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत करने वा ग्राम सचिव शिवांश त्रिपाठी से मौखिक रूप से कई बार अनुरोध करने के बाद भी केवल आश्वासन के नाम पर एक वर्ष के भुगतान के जगह 1 माह का भुगतान कर दिया गया है।
जहां सरकार स्वच्छ भारत का संदेश फैला रही है वहीं इस रवैया से सरकार को मंशा धूमिल होती नजर आ रही है। और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का मिशन अधूरा होता नजर आ रहा है।
क्योंकि भारत गांवो का देश है, और गांव ही जब अस्वच्छ रहेंगे तो देश कैसे स्वच्छ बनेगा।
रिपोर्ट – शोभित श्रीवास्तव
सीएमडी न्यूज
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- स्वयं सहायता समूह कर रही मुफ्त में शौचालय का रख रखाव नही मिल रहा मानदेय
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags breaking cmd e-newspaper news उत्तर कर का खबरें नहीं नही, प्रदेश प्रमुख बहराइच भारत मानदेय मिल मुफ्त में रख रखाव रहा रही शौचालय समूह सहायता स्वयं
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …