बहराइच 10 दिसम्बर। नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निकायों के कक्ष आरक्षण सम्बन्धी अधिसूचना 01 दिसम्बर 2022 के सम्बन्ध में निर्धारित अवधि तक जिले में निकायवार कुल 43 आपत्तियां प्राप्त हुई। नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत सर्वाधिक 17 व नानपारा में 09 तथा नगर पंचायत रिसिया में 07, जरवल में 04, पयागपुर व कैसरगंज में 02-02 तथा रूपईडीहा व मिहींपुरवा अन्तर्गत 01-01 आपत्ति प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी मनोज के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आपत्तिकर्ताओं की मौजूदगी में आपत्ति की सुनवाई करते हुए उनका नियमानुसार निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा के अजित परेश, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के जी.पी. त्रिपाठी, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय तथा सम्बन्धित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags breaking news आपत्तियों आरक्षण उत्तर का के खबरें निकायों निस्तारण प्रदेश प्रमुख बहराइच सम्बन्धी हुआ
Check Also
डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद
रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …