कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रमुख स्थानों/घाटों पर आयोजित होने मेले के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसके अलावा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये हैं कि पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों से समन्वय रखते हुए अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर अन्य मेला स्थलों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के निमित्त सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार मरी माता मन्दिर गोलवाघाट हेतु नायब तहसीलदार सदर बहराइच व सहायक अभियन्ता पैक्सफेड, गौरीघाट कन्जाकोन घाट बुबकापुर हेतु बीडीओ फखरपुर व नायब तहसीलदार कैसरगंज, लक्ष्मणघाट सरयू नदी प्रेमी दास कुट्टी हेतु बीडीओ चित्तौरा व जिला प्रोबेशन अधिकारी, तकियाघाट जंगली नाथ हेतु बीडीओ बलहा व नायब तहसीलदार नानपारा तथा भंगहाघाट सरयू नदी भग्गड़वा बाज़ार हेतु तहसीलदार कैसरगंज व बीडीओ हुजूरपुर को मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घाटों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags breaking news अवसर उत्तर कार्तिक के खबरें घाटों तैनात पर पूर्णिमा प्रदेश प्रमुख बहराइच मजिस्ट्रेट रहेंगे
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …