नवागत जिलाधिकारी मनोज कुमार पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे,
वहां अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया, यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।यहां मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, जिला राजस्व अधिकारी अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
रविवार को नवागत जिलाधिकारी मनोज कुमार ने जिला कोषागार पहुँचकर विधिवत चार्ज ग्रहण किया। उसके बाद कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में पहुंचकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि शासन की नीतियों एवं कार्यक्रमों का समय से क्रियान्वयन करके उनका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे यह हमारी प्राथमिकता रहेगी। पूरी टीम का प्रयास रहेगा कि समयवद्ध रूप से जन शिकायतों का निस्तारण हो। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में खुले मन से प्रशासन का सहयोग करें, जिससे बेहतर परिणाम जनता को उपलब्ध हो सकेंगे। जनपद के मेरे पूर्व में रहे अनुभव का लाभ उठाते हुए स्थिति का अध्ययन करके आगे की दिशा को तय किया जाएगा।
बदायूँ से हरिशरण शर्मा व्यूरोचीफ