मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – मवई विकास खंड की अंतिम पूर्वी सीमा गोमती नदी के समीप स्थित भक्तो के आस्था का केंद्र प्राचीन प्रख्यात मां कामाख्या देवी मंदिर में कल नवरात्रि के अष्टमी तिथि को भारी संख्या में भक्तों ने किया दर्शन। सुबह चार बजे बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा लगभग लाखो भक्तों ने दर्शन करके लगाई अपनी अर्जी। मीडिया से बात करते हुए मंदिर के महंत इंद्रेश कौशिक महाराज ने बताया कि आज अष्टमी होने के साथ साथ सोमवार होने की वजह से श्रद्धालु की भीड़ अधिक एकत्रित हो गई है और महंत जी ने बताया कि प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है कोई भी अव्यवस्था नही हुई है और प्रशासन की टीम ने भी अस्वस्त किया है कि हम लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कोई भी अव्यवस्था ना होने पाए। कामाख्या देवी मंदिर में हजारों किलोमीटर से चलकर भक्त पहुंच रहे हैं। रुदौली विधायक राम चंद्र यादव ने भी माता जी का दर्शन पूजन करके व्यवस्था की दृष्टि से किया निरीक्षण। कि वंदतिओ के मुताबिक यहां माता जी की चौखट पर जिसने भी सच्चे मन से आत्मविश्वास के साथ माथा टेककर जो भी कामना की है वह कभी निराश नही हुआ बताया जाता है कि यहां नीरकुंड में एकत्र नीर को आंखो में लगाने से गई हुई रोशनी पुनः वापस आ जाती है। मेले में आने वाले भक्तों में पुरुषो की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक रहती है। महंत कौशिक महाराज ने बताया कि नौ दिवसीय मेले का समापन अष्टमी की हवनो उपरान्त तथा नवमी के दिन हवन और मेले के आयोजन के बाद होता है।