Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / अयोध्या – 172 वां सालाना तीन दिवसीय उर्से अमीरी का आगाज़ 23 सितम्बर से
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अयोध्या – 172 वां सालाना तीन दिवसीय उर्से अमीरी का आगाज़ 23 सितम्बर से

रिपोर्ट – मुदस्सिर हुसैन

मवई अयोध्या – हर साल की तरह इस साल भी सरज़मीन रहीमगंज व हलीम नगर पर अमीरुलमुजाहिदीन,मुह़ाफ़िज़े आसारे दीन,नाइबे रसूल,जन्न के महेक्ते हुए फ़ूल,अल्लाह के मुक़द्दस वली,हुज़ूर सय्यिदी सरकार ह़ज़रत मौलवी अमीर अ़ली शहीद रह0 अ़लैह का 172 वां सालाना उर्से मुक़द्दस 25,26,27 स़फ़र 1444 हिजरी मुताबिक़ 23,24,25 सितम्बर 2022 ब-रोज़ जुमा,सनीचर,इतवार साबिक़ा तक़रीबात(रौशनी,गागर शरीफ़,क़ुल शरीफ़)के मुताबिक़ साहिबे आस्ताना के रूह़ानी फ़ैज़ान से ज़ायरीन के इज़दिहाम के दर्मियान उ़लमा ए अहले सुन्नत के नूरानी क़ाफ़िले के झ़ुर्मुट में अज़ीमुश्शान तरीके से मुन्अ़क़िद होगा।उक्त जानकारी मेला कमेटी के प्रबंधक समीर खान सांभा ने दी।उन्होंने बताया कि मेला का उद्घाटन 23 सितम्बर को दिन में 4 बजे पूर्व मंत्री सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां करेंगे साथ मे शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,इक़बाल अहमद आदि मौजूद रहेंगे।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत धनराशि का दुरुपयोग, तीन के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नवाबगंज (बहराइच)। विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत शिवपुर मोहरनिया में …

Leave a Reply