रिपोर्ट – आदर्श निगम
दिनाँक.23/08/2022
बहराइच जिले में फिर चला बाबा का बुलडोजर.
अबैध अतिक्रमण पर फिर गरजा बुल्डोजर
बुल्डोजर चलाकर खलिहान की जमीन से हटवाया अतिक्रमण
चार मकानों को किया ध्वस्त
: बहराइच कैसरगंज एसडीएम महेस कुमार कैथल द्वारा गठित राजस्व टीम व तीन थानों की पुलिसबल ने..
खलिहान की जमीन पर बने चार मकानों पर बुल्डोजर चलाकर गिरवाया गया हाईकोर्ट के द्वारा पारित आदेश के
क्रम में फखरपुर थाने के ग्राम अजीजपुर टेपरा में गाटा संख्या 445 खलिहान की जमीन पर बने अवैध निर्माण…
में नजर मोहम्मद,सरीफ,फरीद,यार कलीम ने मकान बना रखा था जिसपर जे सीबी चलाकर कब्जा हटवाया गया…
कैसरगंज एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया खलिहान की जमीन पर पूर्व में कब्जा कर मकान बनाया गया था जिसे हाईकोर्ट के आदेश पर…
आज अनुपालन कराया गया है। इस मौके पर एसडीएम महेस कुमार कैथल सीओ कमलेश सिंह नायब तहसीलदार विजय कुमार लेखपाल चन्द्रकेश मौर्या अरुण सिंह,सतीश,असीस कुमार,महावीर रॉय रामप्रसाद शुक्ला सुरेश सिंह नबीउद दिन,समेत थाना प्रभारी बेदप्रकाश शर्मा तीन थानों की फोर्स के साथ मौजूद रहे।