Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / श्रावस्ती- एमआरपी से अधिक मूल्य पर नाबालिग से बेचवाई जा रही महा ठंडी बीयर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

श्रावस्ती- एमआरपी से अधिक मूल्य पर नाबालिग से बेचवाई जा रही महा ठंडी बीयर

जनपद श्रावस्ती के हरवंशपुर चौराहा पर बीयर की दुकान पर अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक पर बीयर बेचा जा रहा है अनुमान के अनुसार बियर की दुकान पर बेचने वाला लड़का नाबालिग है।

हरबंशपुर चौराहे पर स्थित महा ठंडी बीयर की दुकान संचालित है जिसके अनुज्ञापी के रूप में रामनिवास वर्मा है दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री जारी है, खरीददार अधिक मूल्य का विरोध करते हैं तो बियर बेच रहे नाबालिग लड़का साफ तौर से बेचने से मना कर देता है, प्रति बोतल व केन पर 10 से 20 रुपये अधिक लेना साधारण सी बात है।
नाम न छापने की शर्त पर शिकायतकर्ता ने हमारे संवाददाता को यह जानकारी दी फिर संवाददाता ने पड़ताल शुरू किया जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि अधिक मूल्य पर बिक्री हो रही है 130 रुपया एमआरपी के बावजूद 140 रुपया में बेचा जा रहा है जब खरीददार ने विरोध किया तो बेचने वाले ने बताया कि वह उन्हें बेचेगा ही नहीं अर्थात अगर खरीदना है तो अधिक मूल्य पर खरीदना होगा यह सब कैमरे में रिकॉर्ड किया गया अगले दिन दोबारा पड़ताल में स्पष्ट हुआ की नाबालिग से लगातार अधिक मूल्य पर बिक्री का खेल जारी है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गिरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस विषय पर तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं।

रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply