Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / गोण्डा:सतर्कता से जिम्मेदारी निभाएं, प्रसव पूर्व चार जांच अवश्य कराएं : सीएमओ
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा:सतर्कता से जिम्मेदारी निभाएं, प्रसव पूर्व चार जांच अवश्य कराएं : सीएमओ

दिनांक 10-06-2022 गोंडा

सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज

सतर्कता से जिम्मेदारी निभाएं, प्रसव पूर्व चार जांच अवश्य कराएं : सीएमओ

गोंडा ।। गुरुवार को महिला अस्पताल समेत जनपद के सभी सोलह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया गया | इस मौके पर महिला चिकित्सकों की देखरेख में गर्भवती महिलाओं की सेहत जांची गयी | महिलाओं को चिकित्सीय परामर्श दिए गए । इसमें गर्भावस्था में खानपान का ध्यान रखने, दैनिक भोजन में अतिरिक्त पौष्टिक आहार लेने व साफ़-सफाई पर विशेष देने, तनावमुक्त रहने तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई | जिले भर में कुल 1728 गर्भवती महिलाओं की एएनसी की गई, जिसमें 177 महिलाओं को एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) चिन्हित किया गया |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी ने बताया कि पीएमएसएमए स्वास्थ्य केंद्रों दिवस गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व की सभी जांचें यथा- यूरिन जांच, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, सिफलिस, हीमोग्लोबिन, वजन व पेट से जुड़ी अन्य जांचों की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गयी | इसके साथ ही नव दम्पत्तियों व परिवार पूरा कर चुके योग्य दम्पत्तियों को स्वस्थ परिवार-खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन परामर्श और सेवा दी गयी |

एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने सीएचसी छपिया में मनाए जा रहे पीएमएसएमए दिवस का जायजा लिया | इस मौके उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत करते हुए सलाह दी कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही सजग रहने की आवश्यकता है | गर्भवती महिलाओं को हरी साग-सब्जियों, अंकुरित चना एवं दाल, गुड़, सोयाबीन, मौसमी फल, दूध, सूखे मेवे को अपने दैनिक आहार में शामिल करना चाहिए । साथ ही चिकित्सक द्वारा दिए गए परामर्श के अनुसार दवाओं का नियमित सेवन और सावधानियों का पालन अवश्य करना जरूरी होता है । इससे गर्भस्थ शिशु को बेहतर आहार मिलने के साथ ही उसके स्वस्थ जीवन का आधार मजबूत होता है | गर्भवती को प्रसव पूर्व सभी जांचें (कम से कम चार) अवश्य करानी चाहिए, ताकि उन्हें उपयुक्त चिकित्सीय परामर्श समय-समय पर मिलता रहे | गर्भावस्था के दौरान कम से कम 180 आयरन की गोली का सेवन करना चाहिए, इससे रक्त अल्पता (एनीमिया) की की शिकार होने से बचा जा सकता है |
बेलसर सीएचसी पर मनाये जा रहे पीएमएसएमए दिवस का जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार डॉ आमिर खान द्वारा सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया | इस मौके पर उन्होंने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने, गर्भवती की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, प्रसव पूर्व जांच एवं उन्हें समय पर उचित इलाज मुहैया कराने के लिए पीएमएसएमए दिवस प्रत्येक माह की नौ तारीख को समस्त सीएचसी और 24 तारीख को चार एफआरयू जिला महिला अस्पताल, सीएचसी करनैलगंज, मनकापुर व वजीरगंज में मनाया जाता है |

तीन महीने में 626 महिलाओं की जाँच
करनैलगंज सीएचसी पर मनाये गए पीएमएसएमए में ब्लॉक की कुल 253 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच की गयी | डॉ सौम्या श्रीवास्तव ने बताया कि जाँच में 22 महिलाएं एचआरपी चिन्हित की गयीं, जिन्हें नियमित दवा सेवन और समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेते रहने के साथ खानपान पर विशेष ध्यान देने और सावधानी बरतने की सलाह दी गयी | वहीं बीपीएम संजय यादव ने बताया कि अप्रैल से जून 2022 तक सीएचसी पर मनाये गए पीएमएसएमए दिवस के तहत कुल 626 महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच की गयी है | इसमें 70 महिलाएं एचआरपी चिन्हित हुयी हैं, जिन्हें उपचार पर रखा गया है और एएनएम व आशा कार्यकर्ता लगातार फॉलो अप कर रही हैं | इसके साथ ही उन्हें खानपान व साफ-सफाई के लिए विशेष परामर्श दिया जा रहा है |
लाभार्थियों ने सराहा दिवस
करनैलगंज सीएचसी पहुंची सुनीता ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने गर्भावस्था की प्रसव पूर्व जांच करवाई | डॉक्टर ने बताया कि ब्लड प्रेशर व हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य है | खान-पान पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है | वहीं एक अन्य महिला चांदनी कहा कि आशा कार्यकर्ता की मदद से मैंने केंद्र पर आज प्रसव पूर्व जांच कराई तो पता चला कि ब्लड प्रेशर सामान्य से थोड़ा कम है । डॉक्टर ने विशेष ध्यान देने की सलाह दी है |

About Anuj Jaiswal

Check Also

बस्ती: परिषदीय स्कूलों में शीतावकाश घोषित, बीएसए ने जारी किया आदेश

रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव बस्ती। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने जिले के परिषदीय विद्यालयों में शीतावकाश …

Leave a Reply