Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- छात्रों ने लगाया आरोप समाज कल्याण अधिकारी के भेदभाव से नही मिली छात्रवृत्ति
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- छात्रों ने लगाया आरोप समाज कल्याण अधिकारी के भेदभाव से नही मिली छात्रवृत्ति

रिपोर्ट- सचिन श्रीवास्तव

जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बतायी समस्या

निराकरण न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे छात्र

बहराइच। शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर कलावती देवी स्मारक महाविद्यालय,बेड़नापुर के बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन अधिकारी को सौंपा।ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व छात्र राम खेलावन मिश्र व अभिषेक सिंह ने किया।ज्ञापन में छात्रों ने बताया कि समाज कल्याण अधिकारी की लापरवाही से अभी तक छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति नही मिल पाई है।छात्रों का कहना है कि उनका छात्रवृत्ति फॉर्म मार्च माह के पहले सप्ताह में ही सत्यापित किया जा चुका है।छात्रों का आरोप है कि अधिकांश महाविद्यालयो की छात्रवृत्ति आयी है किंतु समाज कल्याण अधिकारी के सौतेले व्यवहार के कारण उन सबकी छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति मार्च माह के बाद भी नही आई है।छात्रों ने ज्ञापन के जरिए बताया कि बीएड प्रथम वर्ष में उनका परिणाम भी 75 से 80 प्रतिशत के बीच रहा है जो छात्रवृत्ति के प्रत्येक मापदण्ड को पूरा करता है।छात्रों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उन्हें शीघ्र छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति दिलवाई जाए अन्यथा कई छात्र बीच मे ही पढ़ाई छोड़ने को विवश हो जाएंगे।छात्रों ने समाज कल्याण अधिकारी पर भेदभाव का आरोप भी लगाया।छात्रों ने बताया कि अगर ठोस कार्यवाही नही होती है तो हम सभी शीघ्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे।ज्ञापन सौंपने वालो में अभिषेक सिंह ,रामखेलावन मिश्र,अभिषेक उपाध्याय,अंकित शुक्ला ,आशुतोष मिश्रा,
शिवानी पाठक सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply