रिपोर्ट,सुधीर बंसल
अयोध्या।। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पूर्व राज्य मंत्री सैयद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां अपने हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थान मां कामाख्या देवी धाम माथा टेक लिया आशीर्वाद। बोले हमारी सरजमी है रुदौली और हिंदू मुस्लिम भाई सबमें अमन चैन बना रहे मैं कामना करता हूं उन्होंने कहा हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे रुदौली वासियों की लड़ाई। पूर्व मंत्री ने मंच से कहा अगर मैं जिंदा रहूं या ना रहूं अपने बेटे डाक्टर आरिश जैदी को आप सभी रुदौली वासियों के हवाले करता हूं। हर संप्रदाय के लोगों ने बढ़ाया उत्साह। लगे रुश्दी मियां अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे। देवी दर्शनोपरांत क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अपने काफिले के साथ निकले व कर रहे ताबड़तोड़ लोगों से जनसंपर्क।