02.02.2022
सुनील तिवारी।। सी एम डी न्यूज
जिले प्रत्याशियों ने अब तक कुल 92 नामांकन पत्र दाखिल किए,जिलाधिकारी।
गोण्डा।। नामांकन के दूसरे दिन राजनीतिक दलों द्वारा 54 नामांकन पत्र प्राप्त किए गए वहीं दूसरे दिन भी सातों विधानसभा क्षेत्रों में से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन भी नामांकन शून्य रहा परंतु प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए, जिसमें विधान सभा सदर में कुल पांच सेट जिसमें निर्दलीय 2, सम्यक पार्टी 01, बसपा 02, विधानसभा कटरा बाजार हेतु कुल सात सेट जिसमें आम आदमी पार्टी 02, बसपा 01, भाजपा 04 सेट, विधानसभा करनैलगंज हेतु कुल 16 सेट भाजपा 04, निर्दल 09, सपा 02, बहुजन मुक्ति पार्टी 01, विधानसभा तरबगंज हेतु बसपा द्वारा 01, विधानसभा मनकापुर हेतु कुल दो सेट जिसमें आम आदमी पार्टी द्वारा 01 तथा निर्दल 01, विधानसभा गौरा हेतु कुल 08 सेट जिसमें निर्दल 4, जन अधिकार पार्टी 02, आम आदमी पार्टी 02, विधानसभा मेहनौन के लिए कुल 15 सेट जिसमें सपा 03, भाजपा 01, बसपा 01, आम आदमी पार्टी 01, अपना दल 01, जन अधिकार पार्टी 01, रिपब्लिक सेना 01, भारतीय सुभाष सेना 01, निर्दल 04 तथा राइट टू रिकॉल द्वारा 01 नामांकन पत्र 54 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने बताया कि अब तक सातों विधानसभाओं को मिलाकर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा अब तक कुल 92 सेट नामांकन पत्र लिए जा चुके हैं।
नामांकन कार्यों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने सीआरओ व एडीएम के साथ सभी नामांकन न्यायालयों का निरीक्षण किया तथा रिटर्निंग ऑफिसर को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामांकन करने के लिए आने वाले प्रत्याशियों से पहले से वार्ता कर समय का निर्धारण करा लें जिससे एक साथ दो दलों के प्रत्याशी न आएं ताकि नामांकन में किसी भी परेशानी या असहज स्थिति से बचा सके तथा कोविड प्रोटोकॉल के तहत नामांकन कार्य हो सके। निरीक्षण के दौरान एएसपी शिवराज, सीओ संसार सिंह राठी, सीओ मुन्ना उपाध्याय, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, डीएफओ, ओएसडी शिवराज शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।