Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बहराइच जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु भारी भरकम बजट आया लेकिन अभी तक ऐसे अधिकांश जनता को इसका लाभ नही मिला है जो टीन शेड,झोपडियों या पन्नी तानकर रहने को विवश है: डा. संतोष कुमार रस्तोगी, आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु भारी भरकम बजट आया लेकिन अभी तक ऐसे अधिकांश जनता को इसका लाभ नही मिला है जो टीन शेड,झोपडियों या पन्नी तानकर रहने को विवश है: डा. संतोष कुमार रस्तोगी, आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता

रिपोर्ट, अमरेश कुमार राणा

बहराइच।।  जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु भारी भरकम बजट आया लेकिन अभी तक ऐसे अधिकांश जनता को इसका लाभ नही मिला है जो टीन शेड,झोपडियों या पन्नी तानकर रहने को विवश है: डा. संतोष कुमार रस्तोगी, आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता
ये ऐसे जरूरतमंद हैं जिन्होंने योजना के शुरुआत में ही आवेदन किया था लेकिन न तो जांच आयी और न ही कोई सुनने वाला।
इन आवेदनकर्ताओं का कहना है कि कुछ गैरजरूरतमंदो और तुरत फुरत आवेदन करने वालो को लाभ दे दिया गया।
इनका आरोप है कि इस योजना में रिश्वतखोरी चरम पर रही।
ऐसे अधिकांश आवेदनकर्ता विभाग के चक्कर लगाते रहें हैं।
इन्होने जिम्मेदार माननीयों के दरवाजे भी खटखटाए हैं लेकिन कहीं कोई सुनने वाला नही है।
सिर्फ कोरा झांसा दिया जाता है कि जांच जाएगी।
कृपया जिले के जिम्मेदार सत्तासीनों, माननीयों ये स्पष्ट करे कि इन आवेदनकर्ताओं का अब क्या होगा?
क्योंकि अब तो आचार संहिता भी लग चुकी है।

 

About Anuj Jaiswal

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply