रिपोर्ट, अमरेश कुमार राणा
बहराइच।। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु भारी भरकम बजट आया लेकिन अभी तक ऐसे अधिकांश जनता को इसका लाभ नही मिला है जो टीन शेड,झोपडियों या पन्नी तानकर रहने को विवश है: डा. संतोष कुमार रस्तोगी, आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता
ये ऐसे जरूरतमंद हैं जिन्होंने योजना के शुरुआत में ही आवेदन किया था लेकिन न तो जांच आयी और न ही कोई सुनने वाला।
इन आवेदनकर्ताओं का कहना है कि कुछ गैरजरूरतमंदो और तुरत फुरत आवेदन करने वालो को लाभ दे दिया गया।
इनका आरोप है कि इस योजना में रिश्वतखोरी चरम पर रही।
ऐसे अधिकांश आवेदनकर्ता विभाग के चक्कर लगाते रहें हैं।
इन्होने जिम्मेदार माननीयों के दरवाजे भी खटखटाए हैं लेकिन कहीं कोई सुनने वाला नही है।
सिर्फ कोरा झांसा दिया जाता है कि जांच जाएगी।
कृपया जिले के जिम्मेदार सत्तासीनों, माननीयों ये स्पष्ट करे कि इन आवेदनकर्ताओं का अब क्या होगा?
क्योंकि अब तो आचार संहिता भी लग चुकी है।