Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बहराइच: युवक मंगल व महिला मंगल दलों को मुख्यमंत्री के हाथों मिली खेल किट की सौगात।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: युवक मंगल व महिला मंगल दलों को मुख्यमंत्री के हाथों मिली खेल किट की सौगात।

युवक मंगल व महिला मंगल दलों को मुख्यमंत्री के हाथों मिली खेल किट की सौगात।
बहराइच।।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा युवक मंगल एवं महिला मंगल दलों को खेल किट वितरण कार्यक्रम का जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) बहराइच में सजीव प्रसारण किया गया। मा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के उपरान्त सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व अपर जिलाधिकारी मनोज के साथ 05-05 युवक मंगल दल व महिला मंगल दलों को खेल सामग्री किट का वितरण किया गया। खेल किट में वालीबाल, नेट, फुटवाल, पम्प, चेस्ट स्पेंडर, इनफ्लेटर आदि खेल सामग्री शामिल है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि युवक मंगल दलों के माध्यम व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर अधिक से अधिक लोगों विशेषकर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण करायें। साथ ही युवक मंगल दल के जो सदस्य टीकाकरण से वंचित रह गये हैं उनका भी शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी देवेश शुक्ला, युवक व महिला मंगल दल के सदस्य सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

 

युवा वर्ग के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए डीएम ने एसडीएम व एमओआईसी से किया वर्चुअल संवाद।

बहराइच।।  जनपद में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के शत-प्रतिशत लक्षित युवा वर्ग के 02 लाख 44 हज़ार 615 किशोर व किशोरियों के टीकाकरण हेतु शुक्रवार की रात जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अधिकारियो के साथ जिले के समस्त उप जिलाधिकारियों व एम.ओ.आई.सी. के साथ वर्चुअल संवाद किया।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों व कालेजों के प्रधानाचार्यों तथा प्रभारी चिकित्साधिकारियों से समन्वय कर कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगवाकर निर्धारित तिथि से पूर्व शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि कालेज़ों के प्रधानाचार्यों से समन्वय कर सफलतापूर्वक कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन सुनिश्चित करें। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूल एवं कालेजों की छात्र संख्या के अनुसार माकूल बन्दोबस्त किये जाएं तथा आवश्यकता के अनुसार टीकाकरण टीमें तथा वैक्सीन इत्यादि का प्रबन्ध किया जाय। एम.ओ.आई.सी. को यह भी निर्देश दिया गयी कोविड टीकाकरण से वंचित अन्य सभी लोगों का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाय। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जयन्त कुमार, डॉत्र योगिता जैन, नोडल अर्बन डॉ. पी.के. वर्मा मौजूद रहे।
:ःःसीएमडी न्यूज रिपोर्ट, अमरेश कुमार राणा 

About Anuj Jaiswal

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply